क्या बात है शहर में, मयखाने बहुत है.., शायद तेरे यहाँ , दीवाने बहुत हैं,………………

Writer Director Sonu Tyagi

 

क्या बात है शहर में, मयखाने बहुत है
शायद तेरे यहाँ , दीवाने बहुत हैं,
मैं भी एक मयखाने में , रहता हूँ आजकल
मेरे भी दर्द कुछ, पुराने बहुत हैं
कुछ दर्द बयां करता हूँ, गैरों मैं बैठकर
यु तो मेरे अपनों के , ठिकाने बहुत है
अब तुम क्यों सुनोगे, मेरी दास्तान
तभी तो शहर में , मयखाने बहुत है

Share
By | 2024-02-29T20:21:28+00:00 September 4th, 2017|Blog|0 Comments
Call Now
Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home1/appro71e/public_html/sonutyagi.com/wp-includes/functions.php on line 5464