मथुरा के प्रेम अग्रवाल के भजन ‘ मेरे कान्हा लौटा दे ‘ को जल्द रिलीज़ करेंगे गो स्पिरिचुअल इंडिया, एप्रोच एंटरटेनमेंट

मथुरा मूल के मुंबई निवासी  प्रेम अग्रवाल की कई पहचान हैं। एक वैज्ञानिक, बेहद सफल व्यापारी, लेखक, योगी, परोपकारक  और भगवान कृष्ण के वैज्ञानिक रूप के पुजारी प्रेम ने अपनी एक और प्रतिभा को लोगों के सामने रखा है। मथुरा में जन्मे ब्रज की गलियों में खेल कर बड़े हुए प्रेम अग्रवाल ने अपने बचपन के दिनों में भगवान कृष्ण की यादों को भजन की शक्ल में पिरोया है। प्रेम अग्रवाल  ने ‘ मेरे कान्हा लौटा दे ‘ के बोल बहुत ही खूबसूरती से लिखे है जिसमे कृष्ण की भक्ति भी है और मथुरा में बिताये उनके बचपन की यादें भी है। भजन के बोल स्वत: ही श्रोता को भावनात्मक कर जाते है।

Prem Agarwal, Brijwasi Biotech

गो स्प्रिच्युअल इंडिया और एप्रोच एंटरटेनमेंट ने एक साथ एक मंच पर आकर इस भजन के खूबसूरत बोलों को सुरों से सजाया है। वहीं एप्रोच एंटरटेनमेंट इस भजन पर एक वीडियो भी तैयार करने जा रहा है जो की मथुरा में ही शूट किया जायेगा। फिलहाल भजन के संगीत पर काम चल रहा है और जल्द ही इसे रिकॉर्ड किया जायेगा। भजन  का संगीत अमोल पाटिल ने दिया है।  ‘ मेरे कान्हा लौटा दे ‘ को सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स, म्यूजिक  और आध्यात्मिक टीवी चँनलो  पर जल्द ही रिलीज़ किया जायेगा

भगवान श्री कृष्ण हिंदु धर्म में सबसे ज्यादा लोकप्रिय माने जाते हैं। बच्चों की बाल लीलाओं की तुलना बाल गोपाल की शरारतों से की जाती है। कालिया मर्दन से लेकर पूतना वध ना जाने कितने राक्षसों का वध उन्होंने अपनी बाल लीलाओं में कर डाला था। उनका  प्रेमी के तौर पर भी किशन कन्हैय्या का चंचल चित्त प्रेम का प्रतीक बना हुआ है। मगर मीरा उनके इसी रूप की दीवानी होकर विष भी पी गई और उन्हीं की मूर्ति में समा गई।

उनकी बांसुरी की तान मनुष्यों से लेकर गाय-हिरणों तक को सम्मोहित कर लेती थी। योगियों के लिए वो योगेश्वर हैं तो शिक्षा में उन्होंने मृत्यू को सार्थक करते हुए गीता का ज्ञान दिया। सूरदास से लेकर रहीम और रसखान तक कृष्ण भक्ति में अपनी कलम डुबाकर लेखनी को सार्थक करते रहे। अध्यात्म में कृष्ण के जीवन और गीता का बहुत ज्यादा महत्त्व है।

मगर मथुरा के सफल कारोबारी, लेखक और आध्यात्मिक प्रवर्ति वाले  प्रेम अग्रवाल भगवान श्री कृष्ण के एक अन्य रूप के उपासक हैं। प्रेम अग्रवाल भगवान श्रीकृष्ण को वैज्ञानिक के तौर पर देखते हैं और उसी रूप में पूजा करते हैं। बृजवासी के आउट लेट से पूरे देश में अपने मथुरा के स्वाद का परचम लहरा चुके प्रेम अग्रवाल ने अब श्रीकृष्ण की लीलाओं को भजन में पिरोया है। हालांकि खुद प्रेम अग्रवाल दावा करते हैं कि उनके भजनों में भगवान द्वारकाधीश नहीं बल्कि मथुरा के गोपाल ही दिखाई देंगे। उनके इस भजन को सुरों से सजाते हुए एप्रोच एंटरटेनमेंट ने इसके लिए जल्द वीडियो  भी तैयार कर रही है और जल्द ही इसकी ग्रैंड लॉन्चिंग भी की जाएगी .

इन भजनों के लेखक  मथुरा में भगवान कृष्ण की जन्म स्थली में ही पैदा हुए प्रेम अग्रवाल मथुरा के अलावा पूरे हिंदुस्तान में एक मशहूर कारोबारी के तौर पर जाने जाते हैं। मगर प्रेम अग्रवाल ने अपनी ब्रज की पहचान को खुद से कभी अलग नहीं होने दिया और बृजवासी नाम से ही स्वीट्स स्टोर आउटलेट्स की चेन की सफल शुरुआत की। मगर उनकी पहचान सिर्फ स्वाद के इस कारोबार तक ही सिमटी हुई नहीं है। अपने कारोबार से इतर प्रेम अग्रवाल को रिसर्च करना भी काफी पसंद है। उन्होंने भारत सरकार के लिए बायो टॉयलेट्स के लिए अपना प्रोजेक्ट तैयार करके सरकार से काफी तारीफें बटोर चुके हैं।

72 वर्ष की आयू में पहुंच चुके प्रेम अग्रवाल ने खुद को कारोबार और रिसर्च के अपने शौक से रिटायर करने का फैसला लिया है। शुरु से ही धर्म-कर्म और परोपकार में जुटे प्रेम अब अपनी मथुरा की बचपनी की यादों और कृष्ण भक्ति को भजन के बोलों में पिरोने में लगे हैं। गो स्प्रिच्युअल इंडिया से जुड़ कर प्रेम अग्रवाल  आध्यात्मिक  और धार्मिक कार्यों में और बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने लगे हैं। वो बताते हैं  कि कई मौकों पर वो भगवान कृष्ण को अपने अंदर महसूस करते हैं। कान्हा की बाल लीलाओं के मुरीद प्रेम अग्रवाल ने इन्हीं यादों को भजन के तौर पर संजोया है।

प्रेम अग्रवाल मानते हैं कि कान्हा बचपन से ही जीनियस थे और एक बेहद सधे हुए वैज्ञानिक थे। मगर अपने मित्रों के लिए वो हर तरह के अहंकार से दूर थे। उन्होंने अपने बाल सखा सुदामा के पैर भी धोने में कोई अपमान नहीं समझा और अर्जुन के लिए रथ के सारथि का किरदार चुना। किसी भी तरह के अहंकार को इतने शानदार तरीके से जीतने का दूसरा उदाहरण पूरे इतिहास में कहीं नहीं मिलता।

एप्रोच एंटरटेनमेंट  और गो स्पिरिचुअल इंडिया के संस्थापक   और अवार्ड विनिंग डायरेक्टर सोनू त्यागी बताते हैं कि प्रेम अग्रवाल के साथ भगवान श्री कृष्ण के इस एलबम पर तेजी से काम चल रहा है और जल्द  ही वीडियो के शूट की तैयारी पूरी करने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि गो स्प्रिच्युअल और एप्रोच एंटरटेनमेंट साथ-साथ एक मंच पर नजर नहीं आते हैं। मगर इस  भजन में आध्यात्मिकता भी है और एंटरटेनमेंट भी इसीलिए इस प्रोजेक्ट में दोनों  संस्थान मिलकर काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रेम अग्रवाल के बाकी भजनों को भी संगीत से संवारने से लेकर वीडियो तैयार करने की उनकी योजना है।

गो स्पिरिचुअल इंडिया एक सामाजिक और आध्यात्मिक संस्था है जो की समाज सेवा , आध्यात्मिक जागरूकता , आध्यात्मिक पर्यटन , मीडिया , इवेंट्स , आर्गेनिक उत्पादों , मानसिक स्वास्थ्य और वैलनेस के कार्य करती है। एप्रोच एंटरटेनमेंट एक अवार्ड विनिंग अग्रणी सेलिब्रिटी मैनेजमेंट , फिल्म निर्माण , विज्ञापन और कॉर्पोरेट फिल्म निर्माण, इवेंट्स, फिल्म मार्केटिंग और एंटरटेनमेंट मार्केटिंग कंपनी है .जल्द ही गो स्पिरिचुअल इंडिया एक डिजिटल पत्रिका लांच कर रही है। कुछ दिनों में गो स्पिरिचुअल इंडिया पत्रिका को मासिक प्रिन्ट रूप में भी लांच किया जायेगा। इसके साथ ही साथ गो स्पिरिचुअल इंडिया आध्यात्मिकता के प्रचार प्रसार हेतु गो स्पिरिचुअल इंडिया वेब टीवी भी लांच करेगी जो की भारतीय आध्यात्मिकता को पुरे विश्व में पहुचायेगा। 

गो स्पिरिचुअल इंडिया के यूट्यूब चैनल को यहाँ देखे और सब्सक्राइब करे

https://www.youtube.com/gospiritualindia

Go Spiritual India :

Go Spiritual India is a Charitable Spiritual organization working for Philanthropy, Spiritual Awareness, Charity, Organic, Spiritual Tourism, Events, Media, and Social Causes.

Go Spiritual India is an Initiative of Approach Entertainment. Approach Entertainment is India’s Leading Celebrity Management, Films Productions, Advertising & Corporate Films Productions, Films Marketing, Events and Entertainment Marketing Company. The company also has a PR & Integrated Communications Agency Approach Communications apart from a Bollywood Newswire, Approach Bollywood.

Watch & Share Go Spiritual India Intro Video

Go Spiritual India Intro Video

Approach Entertainment is having its operations in Mumbai, New Delhi, Gurugram, Goa, Jalandhar and Dehradun.

Go Spiritual India Organization Website :           www.gospiritualindia.org 

Go Spiritual India Magazine :                                  www.gospiritualindia.in

Go Spiritual India Store :                                         www.gospiritualindia.com

Our Group Companies

Approach Entertainment Celebrity Management :  www.approachentertainment.com

Approach Entertainment Films Productions :          www.approachentertainment.net

Approach Bollywood                                          :            www.approachbollywood.com

Approach Communications                              :           www.approachcommunications.net

Share
By | 2021-10-22T21:01:12+00:00 September 29th, 2021|News|0 Comments
Call Now
Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home1/appro71e/public_html/sonutyagi.com/wp-includes/functions.php on line 5464